रिश्वत लेते EPFO का असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों किया काबू

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) में कार्यरत एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल तथा पीएफ विभाग के अस्सिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Sep 24, 2024 - 13:41
 20
रिश्वत लेते EPFO का असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों किया काबू

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) में कार्यरत एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल तथा पीएफ विभाग के अस्सिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियो ने शिकायतकर्ता से उसके विद्यालय से प्राप्त पीएफ संबंधी शिकायत का निपटारा करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसीबी की टीम ने एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

शिकायत पर हुई कार्रवाई 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें शिकायतकर्ता कि पीएफ विभाग में कार्यरत मुकेश खंडेलवाल तथा जिला सोनीपत के इपीएफ ऑफिस में तैनात अस्सिस्टेंट कमिश्नर निलंजन गुप्ता द्वारा शिकायतकर्ता के विद्यालय के पीएफ संबंधी प्राप्त शिकायत का निपटारा करने के बदले में 2 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। एसीबी की टीम ने मामले की पुष्टि करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और एनफोर्समेंट अधिकारी मुकेश खंडेलवाल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए तथ्यों की जांच पड़ताल की जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow