दिल्ली-पंजाब में मुफ्त तो हरियाणा में मिल रही सबसे महंगी बिजली, अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान BJP पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिरसा के डबवाली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो किया।

Sep 24, 2024 - 13:44
 19
दिल्ली-पंजाब में मुफ्त तो हरियाणा में मिल रही सबसे महंगी बिजली, अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान BJP पर बोला हमला

हैप्पी सिंह, सिरसा : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिरसा के डबवाली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप गदराना के समर्थन में रोड शो किया। इस दौरान उमड़ी लोगों की भीड़ ने पुष्प वर्षा कर अरविंद केजरीवाल का भव्य स्वागत किया।रोड शो को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में डाल दिया था। मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा था। पूरे देश में केवल दो राज्य हैं दिल्ली और पंजाब, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है। सबसे महंगी बिजली हरियाणा में मिलती है। जनता बताए कि मुफ्त बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाले चोर हैं।

परिवारवाद की राजनीति पर भी बोला हमला 

अरविंद केजरीवाल ने अपने सम्बोधन में बिना नाम लिए परिवारवाद की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि सबसे जरूरी बात ये है कि डबवाली पर एक ही परिवार का कब्जा हो गया है। उसी परिवार का टिकट इस पार्टी से टिकट और दूसरे बेटे को दूसरी पार्टी से टिकट, जिसको मर्जी वोट दे दो सीट तो एक ही परिवार को जाएगी। अब इनसे मुक्ति पाने का समय आ गया है। अब डबवाली की जनता के कुलदीप गदराना इस परिवार से मुक्ति दिलाएंगे। यदि उस परिवार से मुक्ति चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट देना।

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि ये कहते हैं अरविंद केजरीवाल चोर है, ये मेरी ईमानदारी से डरते हैं। इनका मकसद केजरीवाल पर कीचड़ फेंकना था, ताकि जनता को लगे कि केजरीवाल ने कुछ किया होगा। जब मैं जेल से आया तो आज पूरी दिल्ली वाले कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है।उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया और दिल्ली की जनता से कहा कि यदि आपको लगता है केजरीवाल चोर है तो मुझे वोट मत देना। यदि आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी मुझे वोट देना। दिल्ली की जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं और मुझे जिताएगी, तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।

हरियाणा में भी मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान

उन्होंने ने कहा कि आज दिल्ली और पंजाब में 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी जा रही है। हरियाणा की भी बिजली मुफ्त कर दूंगा। ये पार्टियां कुछ नहीं करने वाली। लोग पूछते हैं कि हरियाणा में आपकी सरकार बन रही है क्या। मैं कहता हूं कि हरियाणा में हमारे बिना भी किसी की सरकार नहीं बन रही। उन्होंने कहा कि हरियाणा में जो भी सरकार बनेगी वो आम आदमी पार्टी के समर्थन से बनेगी। जो भी सरकार बनेगी उससे काम करवाना मेरी जिम्मेदारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow