विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सुरक्षा बल, जनता को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

एक ओर जहां निर्वाचन अधिकारी हरियाणा विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया को सही से पूरा करवाने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, सुरक्षा बल भी चुनाव निष्पक्ष और शांति प्रिय तरीके से संपन्न करवाने की तैयारियों में जुट गए है। इसके साथ ही वह जनता में भी सुरक्षा का एहसास बनाए रखने की पहल कर रहे हैं।

Sep 1, 2024 - 10:38
 13
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सुरक्षा बल, जनता को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए निकाला फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सुरक्षा बल, जनता को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

बलजीत सिंह, सिरसा:

एक ओर जहां निर्वाचन अधिकारी हरियाणा विधानसभा के चुनाव की प्रक्रिया को सही से पूरा करवाने की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं, सुरक्षा बल भी चुनाव निष्पक्ष और शांति प्रिय तरीके से संपन्न करवाने की तैयारियों में जुट गए है। इसके साथ ही वह जनता में भी सुरक्षा का एहसास बनाए रखने की पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में सिरसा के डबवाली विधानसभा क्षेत्र में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हो। 

ओढा थाना प्रभारी अनिल सोढ़ी ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस की तरफ से गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। ताकि किसी भी तरह की आपराधिक घटना गतिविधि को रोका जा सके और आमजन में यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिना किसी डर भय के वह अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि आगे भी जब तक मतदान नहीं हो जाता पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जिला में किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी न हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow