कांग्रेस विधायक ने कर दिया बड़ा दावा, बोले जनता लड़ रही है चुनाव

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही नेताओं की ओर से विरोधी दलों पर शब्दों के बाण चलाने का सिलसिला भी तेज गया है। विरोधी दलों को घेरने के साथ ही चुनावी दंगल में उतर रहे नेता अपनी जीत के साथ जनता के लिए किए जाने वाले और किए गए काम भी गिनवा रहे हैं।

Sep 1, 2024 - 10:42
 15
कांग्रेस विधायक ने कर दिया बड़ा दावा, बोले जनता लड़ रही है चुनाव
कांग्रेस विधायक ने कर दिया बड़ा दावा, बोले जनता लड़ रही है चुनाव

जगदीश प्रजापति, कालांवाली:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ ही नेताओं की ओर से विरोधी दलों पर शब्दों के बाण चलाने का सिलसिला भी तेज गया है। विरोधी दलों को घेरने के साथ ही चुनावी दंगल में उतर रहे नेता अपनी जीत के साथ जनता के लिए किए जाने वाले और किए गए काम भी गिनवा रहे हैं। इसी कड़ी में कालांवाली के विधायक शीशपाल केहरवाला ने बड़ा दावा किया है। 

विधायक शीशपाल केहरवाला ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर है। कांग्रेस पार्टी इस बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, क्योंकि बीजेपी की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश के लोग खफा हो चुके हैं। अपने चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि इस बार का चुनाव वह नहीं, बल्कि कालांवाली की जनता खुद चुनाव लड़ रही है। इसलिए जब जनता चुनाव लड़ती है तो किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं होता। केहरवाला जंगीर सिंह कॉलोनी में कुलदीप सिंह नंबरदार और उनके साथियों को कांग्रेस में ज्वाइन करवाने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow