Punjab University में चढ़ने लगा सियासी पारा, घोषित हुए उम्मीदवार

Punjab University में 5 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ के चुनावों को लेकर छात्र संगठन पार्टी प्रचार में लग गए है। यूनिवर्सिटी ने भी चुनावों का शेड्यूल जारी करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है।

Aug 27, 2024 - 16:14
 21
Punjab University में चढ़ने लगा सियासी पारा, घोषित हुए उम्मीदवार

सज्जन कुमार, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में 5 सितम्बर को होने वाले छात्रसंघ के चुनावों को लेकर छात्र संगठन पार्टी प्रचार में लग गए है। यूनिवर्सिटी ने भी चुनावों का शेड्यूल जारी करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन ने जॉइंट सेक्रेटरी के लिए आपने उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पुसू की तरफ से अमित बंगा को उम्मीदवार बनाया है। पुसू जल्द ही अपने अन्य उम्मीदवारों का भी एलान करेगी।

पुसू के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह ने कहा की जॉइंट सैक्रेटरी के लिए अमित बंगा को उम्मीदवार बनाया गया है। अमित बंगा पिछले दो सालों से छात्रों के हक़ के लिए लड़ रहे है। उन्होने कहा की पुसू की कोई पेरेंट पार्टी नहीं है जबकि अन्य पार्टियों के लोग यूनिवर्सिटी में आकर चुनावों में माहौल ख़राब करते है। उन्होंने कहा की यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट, स्कॉलरशिप, सुरक्षा आदि को लेकर काम करवाए जाएंगे। वहीं पुसू उम्मीदवार अमित बंगा ने कहा की पुसू नॉन पोलिटिकल संगठन है। राजनितिक पार्टियों से कोई कैम्पेन करने नहीं आएगा। उन्होंने कहा की युवाओं और महिला छात्रों के तमाम मुद्दों को लेकर छात्रों के बीच पुसू जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow