हरियाणा BJP उम्मीदवारों की सूची पर मनोहर लाल का बड़ा बयान, जानिए किस दिन जारी होगी पहली लिस्ट ? 

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अब तक किसी भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है।

Aug 27, 2024 - 16:20
 24
हरियाणा BJP उम्मीदवारों की सूची पर मनोहर लाल का बड़ा बयान, जानिए किस दिन जारी होगी पहली लिस्ट ? 

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अब तक किसी भी पार्टी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, सभी पार्टियों की तरफ से मंथन जारी है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्दी ही प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होंगी। उधर, भाजपा की पहली लिस्ट 28-29 अगस्त को आने की उम्मीद है। सूबे के पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के करनाल में जन्माष्टमी कार्यक्रम में हिस्सा लिया., इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उम्मीदवारों की एक सूची बनी है और काफी लोग अपना बायोडाटा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग होने के बाद 28 या 29 अगस्त को पहली लिस्ट जारी होगी।

हरियाणा में फिर से सरकार बनाने के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि अगर-मगर का मैं जवाब नहीं देता हूं और निश्चित तौर पर बीजेपी की सरकार तीसरी बार आ रही है। उधर, कंगना रनौत के बयान पर मनोहर लाल खट्टर ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कंगना की किसी बात का जवाब मैं नहीं से सकता। ना मेरी कंगना से बात हुई है और ना ये पार्टी का अधिकृत बयान है। कंगना ने क्या बयान दिया, ठीक दिया है, गलत दिया है ये वो जानें। पार्टी उनसे बात करेगी।

कई गुटों में टिकट के लिए लॉबिंग

बता दें कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर, सीएम नायब सिंह सैनी, राव इंद्रजीत सिंह सहित अन्य गुट अपने अपने चेहेतों के लिए टिकट चाहते हैं और लॉबिंग कर रही हैं। किरण चौधरी अपनी बेटी के लिए टिकट चाहती हैं। वहीं, राव इंद्रजीत सिंह भी अपनी बेटी आरती को चुनाव लड़वाना चाहते हैं। ऐसे ही कई नाम हैं जो अपने बच्चों के लिए टिकट मांग रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow