हरियाणा से किरण चौधरी तो राजस्थान से रवनीत बिट्टू बने राज्यसभा सांसद, दोनों की हुई निर्विरोध जीत
पंजाब से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राज्यसभा सांसद बन गए हैं। आज मंगलवार उनकी जीत पर मोहर भी लग गई। दरअसल, राज्यसभा चुनावों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज थी और 3 बजे के बाद परिणाम की घोषणा हो गई हैं।
पंजाब से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राज्यसभा सांसद बन गए हैं। आज मंगलवार उनकी जीत पर मोहर भी लग गई। दरअसल, राज्यसभा चुनावों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज थी और 3 बजे के बाद परिणाम की घोषणा हो गई हैं। कांग्रेस की तरफ से इन उप-चुनावों में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा गया था। जिसके चलते उनकी निर्विरोध जीत हुई है।
वहीं, हरियाणा से भी राज्यसभा उम्मीदवार किरण चौधरी निर्विरोध सांसद चुन ली गई हैं। मंगलवार को उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर साकेत कुमार ने राज्यसभा सीट से निर्विरोध सांसद का प्रमाण पत्र दिया। उनके खिलाफ भी कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।
What's Your Reaction?