बाप रे... एक ओवर में जड़े 39 रन, किस खिलाड़ी ने तोड़ दिए सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड ?

लगातार कही न कही पूरे विश्व में चल रही टी-20 लीग ने क्रिकेट मुकाबलों को कई गुना तेज बना दिया है. क्रिकेट के इस छोटे और रोमांचक फॉर्मेट में रोज नए नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतु के बीच हुए मैच के दौरान समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने मंगलवार को राजधानी शहर एपिया में वानुआतु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर एक नया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया.

Aug 20, 2024 - 17:19
 148
बाप रे... एक ओवर में जड़े  39 रन,  किस खिलाड़ी ने तोड़ दिए सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड ?
samoa-batter-make-world-record-scored-39-runs-in-1-over
Advertisement
Advertisement

लगातार कही न कही पूरे विश्व में चल रही टी-20 लीग ने क्रिकेट मुकाबलों को कई गुना तेज बना दिया है. क्रिकेट के इस छोटे और रोमांचक फॉर्मेट में रोज नए नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतु के बीच हुए मैच के दौरान समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने मंगलवार को राजधानी शहर एपिया में वानुआतु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर एक नया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया.

एक ओवर में 6 छक्के और 3 नो बॉल

बता दें कि विसेर ने ये कारनामा तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मार पुरा किया है. 6 गेंदों में 6 छक्कों के अलावा इस ओवर में तीन नोबॉल भी शामिल थीं जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया है. आपको जानकर हैरानी होगी किसिडनी में ग्रेड क्रिकेट खेलकर अपने खेल को निखारने वाले इस 28 वर्षीय बल्लेबाज का यह केवल तीसरा टी20 मैच था. उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए.

पावर हिटर हैं डेरियस विसेर

विसेर को वास्तविक पावर हिटर माना जाता है. एक बार न्यू साउथ वेल्स में हाइप क्रिकेट अकादमी में शॉट स्पीड सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें विसेर पहले स्थान पर रहे थे। उनके शॉट की गति
160 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक आंकी गई थी.

कप्तान ने की जमकर तारीफ

समोआ के कप्तान जसमत कालेब ने पीटीआई से कहा
,‘‘उन्होंने क्लीन हिटिंग की. हमें नहीं पता था कि यह विश्व रिकॉर्ड है. पारी समाप्त होने के बाद हमें इसका पता चला. लेकिन मैं उसके लिए खुश हूं। मुझे खुशी है कि हमारी टीम जीत हासिल करने में सफल रही. अब हमारा ध्यान अगले मैच पर है.’’


समोआ अपना अगला मैच बुधवार को फिजी से खेलेगा.

इससे पहले पांच अवसरों पर किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन दिए. इन गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) शामिल हैं.


इससे पहले इन खिलाड़ियों ने लगाए 6 पर 6 छक्के

भारत के युवराज सिंह ने 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे, जबकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कूलिज, एंटीगा में द्विपक्षीय श्रृंखला के मैच में धनंजय के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.

नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एसीसी प्रीमियर कप में कतर के कामरान खान पर छह छक्के लगाए, जबकि वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने इस साल जून में ग्रोस आइलेट में टी20 विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई पर छह छक्के लगाए.

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने मिलकर बेंगलुरु में द्विपक्षीय मैच के दौरान अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज करीम जनत के एक ओवर में 36 रन बनाए. भारत ने यह मैच दूसरे सुपर ओवर में जीता था.

विसेर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं. उनकी इस पारी के बावजूद समोआ की टीम 174 रन पर आउट हो गई. विसेर के बाद उनकी टीम की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर कप्तान जसमत का 16 रन था.

वनातु की टीम ने इसके जवाब में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में वह नौ विकेट पर 164 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई.







 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow