नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी छापेमारी, ट्रेन से बरामद हुआ करोड़ों का कैश, सोना और चांदी

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छापेमारी के दौरान RPF ने एक ट्रेन से चार करोड़ रुपये कैश और 365 किलो चांदी बरामद किया है। बता दें कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा एजेंसियां लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और इसी दौरान पूर्वा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में ये कैश पकड़ा गया है।

Sep 8, 2024 - 11:45
 33
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी छापेमारी, ट्रेन से बरामद हुआ करोड़ों का कैश, सोना और चांदी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी छापेमारी, ट्रेन से बरामद हुआ करोड़ों का कैश, सोना और चांदी

हाल ही में, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर RPF की छापेमारी के दौरान एक ट्रेन से करोड़ों रुपए कैश और लाखों का सोना-चांदी बरामद हुआ है। दरअसल ये जांच अभियान, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कुछ ही समय में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चलाया गया है। जिसके तहत सुरक्षा एजेंसियां लगातार सख्ती बरत रही हैं और खासतौर पर इन राज्यों से जुड़ी सभी ट्रेनों में पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। RPF को खबर मिली थी कि मुंबई राजधानी और पूर्वा एक्सप्रेस में गैरकानूनी रूप से कैश, सोना और चांदी लाई जा रही है। 

जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची, पार्सल कोच की जांच की गई। जांच के दौरान, 24 संदिग्ध पैकेट मिले, जिनमें करीब करोड़ों रुपये कैश, 38 लाख का सोना और 365 किलो चांदी जब्त की गई। हालांकि, इतनी भारी मात्रा में मिले कैश और सोने चांदी का असल मालिक कौन है, और ये सब कहां भेजा जा रहा था। इसे लेकर पुलिस, इनकम टैक्स और GST अधिकारी छान बीन में जुटे हैं। बता दें, जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तीन चरणों में चुनाव होने हैं और हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow