BJP में रुठों को मनाने की कवायद जारी, पूर्व मेयर रेणु बाला के घर पहुंचे सीएम सैनी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहीं करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता के घर सीएम नायब सैनी मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा और बीजेपी पदाधिकारी और मेयर के समर्थक मौजूद रहे। इस लंबी चर्चा में सीएम ने पूर्व मेयर को मनाने की कोशिश की।

Sep 8, 2024 - 12:40
 24
BJP में रुठों को मनाने की कवायद जारी, पूर्व मेयर रेणु बाला के घर पहुंचे सीएम सैनी
BJP में रुठों को मनाने की कवायद जारी, पूर्व मेयर रेणु बाला के घर पहुंचे सीएम सैनी

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहीं करनाल की पूर्व मेयर रेणु बाला गुप्ता के घर सीएम नायब सैनी मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा और बीजेपी पदाधिकारी और मेयर के समर्थक मौजूद रहे। इस लंबी चर्चा में सीएम ने पूर्व मेयर को मनाने की कोशिश की। इस मीटिंग के बाद सीएम सैनी ने मीडिया के बातचीत की और कहा कि वे अपनी बहन के घर चाय पीने और उनसे मिलने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में किसी भी तरह की उथल पुथल नहीं चल रही है, तीसरी बार राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी। हम करनाल जिले को सीएम सिटी की कमी महसूस नहीं होने देंगे। वहीं, मेयर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

जानकारी के आनुसार  मेयर ने सीएम सैनी को करनाल से चुनाव लड़ने के लिए या उन्हें टिकट देने का आग्रह किया है। इसके साथ ही सीएम से कहा है कि तीन दिन में वे अपना फैसला लेंगी। इस पर सीएम ने पार्टी के फैसले और पार्टी को सरोपरी बताया। बता दें कि टिकट न मिलने पर रेणु बाला गुप्ता ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को अपनी नाराजगी जताते हुए अपने साथ धोखा होने की बात कही थी, जिसके बाद से बीजेपी में खलबली मच गई। वहीं, पूर्व मेयर ने अपने समर्थकों की आज रविवार यानी 8 सितंबर को बैठक बुलाई है, जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow