Punjab : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी का करीबी साथी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है।

Jan 25, 2026 - 13:19
Jan 25, 2026 - 13:24
 18
Punjab : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी का करीबी साथी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो जम्मू के गंग्याल इलाके का रहने वाला है। 

सोशल मीडिया के जरिए शहजाद भट्टी से जुड़ा आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन कुमार काफी समय से शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गंग्याल में मीट की दुकान चलाता है और स्थानीय विवादों में भी शामिल रहा है। उसका संपर्क सबसे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से शहजाद भट्टी से हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही। भट्टी ने इसके बाद रमन को हथियार मुहैया कराया था। हालांकि, आरोपी को अभी किसी खास टारगेट की जानकारी नहीं दी गई थी।

अंबाला पुलिस स्टेशन ब्लास्ट में भी रहा शामिल

पंजाब पुलिस के अनुसार आरोपी रमन के खिलाफ आर्म्स एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। रमन कुमार को पहले अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह अंबाला में पुलिस स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले में शामिल पाया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि यह हमला शहजाद भट्टी के निर्देश पर किया गया था और रमन कुमार ने इसमें हमलावरों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी। 

AIG दीपक पारिख ने दी जानकारी

SSOC के AIG दीपक पारिख ने बताया कि रमन कुमार की गिरफ्तारी से शहजाद भट्टी के नेटवर्क की एक अहम कड़ी टूट गई है। यह कार्रवाई पाकिस्तान से चलाए जाने वाले क्रॉस-बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल के लिए बड़ा झटका है, खासतौर पर जो लोग पंजाब में ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक नेटवर्क को चलाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।