Punjab : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी का करीबी साथी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रमन कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है, जो जम्मू के गंग्याल इलाके का रहने वाला है।
सोशल मीडिया के जरिए शहजाद भट्टी से जुड़ा आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि रमन कुमार काफी समय से शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गंग्याल में मीट की दुकान चलाता है और स्थानीय विवादों में भी शामिल रहा है। उसका संपर्क सबसे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से शहजाद भट्टी से हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही। भट्टी ने इसके बाद रमन को हथियार मुहैया कराया था। हालांकि, आरोपी को अभी किसी खास टारगेट की जानकारी नहीं दी गई थी।
अंबाला पुलिस स्टेशन ब्लास्ट में भी रहा शामिल
पंजाब पुलिस के अनुसार आरोपी रमन के खिलाफ आर्म्स एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। रमन कुमार को पहले अंबाला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह अंबाला में पुलिस स्टेशन पर हुए ब्लास्ट मामले में शामिल पाया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि यह हमला शहजाद भट्टी के निर्देश पर किया गया था और रमन कुमार ने इसमें हमलावरों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई थी।
AIG दीपक पारिख ने दी जानकारी
SSOC के AIG दीपक पारिख ने बताया कि रमन कुमार की गिरफ्तारी से शहजाद भट्टी के नेटवर्क की एक अहम कड़ी टूट गई है। यह कार्रवाई पाकिस्तान से चलाए जाने वाले क्रॉस-बॉर्डर आतंकी मॉड्यूल के लिए बड़ा झटका है, खासतौर पर जो लोग पंजाब में ऑपरेशनल और लॉजिस्टिक नेटवर्क को चलाते हैं।
What's Your Reaction?