2026 की पहली ‘मन की बात,’ PM मोदी ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर Gen-Z से की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया। यह वर्ष 2026 का उनका पहला रेडियो कार्यक्रम था। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी।

Jan 25, 2026 - 12:35
Jan 25, 2026 - 12:37
 24
2026 की पहली ‘मन की बात,’ PM मोदी ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर Gen-Z से की खास अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड के जरिए देश को संबोधित किया। यह वर्ष 2026 का उनका पहला रेडियो कार्यक्रम था। इस अवसर पर उन्होंने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी।

संविधान और गणतंत्र दिवस का महत्व बताया

अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा कि 26 जनवरी को देश गणतंत्र दिवस मनाएगा। इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। यह अवसर संविधान निर्माताओं को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका देता है, जिन्होंने देश की लोकतांत्रिक नींव रखी।

‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पर युवाओं से खास अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस को बेहद महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की आत्मा होते हैं। जब कोई युवा पहली बार वोटर बनता है तो पूरे मोहल्ले, गांव या शहर को उसका स्वागत करना चाहिए। इससे मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ेगी। PM मोदी ने 18 वर्ष पूरे करने वाले युवाओं से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की अपील भी की।

स्टार्टअप इंडिया में युवाओं की भूमिका की सराहना

PM मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है। इस सफलता के पीछे देश के युवाओं की अहम भूमिका है, जिन्होंने अपने आराम क्षेत्र से बाहर निकलकर नए प्रयोग और नवाचार किए। 

नई तकनीकों में आगे बढ़ते भारतीय स्टार्टअप

प्रधानमंत्री ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारतीय स्टार्टअप सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। लगभग हर आधुनिक सेक्टर में भारतीय युवाओं की मौजूदगी दिखाई देती है।

मलेशिया में भारतीय समुदाय के प्रयासों की तारीफ

‘मन की बात’ में PM मोदी ने मलेशिया में बसे भारतीय समुदाय के कार्यों की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि मलेशिया में 500 से अधिक तमिल स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां तमिल भाषा में शिक्षा दी जाती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।