उपचुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका ! सोहन सिंह ठंडल ने पार्टी छोड़ ज्वाइन की BJP, चब्बेवाल सीट से बनाया उम्मीदवार 

पंजाब में 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश की स्थानीय पार्टी  शिरोमणि अकाली दल (SAD) को बड़ा झटका लगा है. अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. 

Oct 24, 2024 - 14:26
Oct 24, 2024 - 16:43
 24
उपचुनाव से पहले अकाली दल को बड़ा झटका !  सोहन सिंह ठंडल ने पार्टी छोड़ ज्वाइन की BJP, चब्बेवाल सीट से बनाया उम्मीदवार 
Sohan Singh Thandal Join BJP
Advertisement
Advertisement

यूपी, बंगाल, राजस्थान समेत 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए तमाम पार्टियां तैयारियों में जुटी है. ऐसे में सियासी दलों में राजनेताओं के पला बदलने का सिलसिला शुरु हो चुका है. पंजाब में 13 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन चुनाव से पहले प्रदेश की स्थानीय पार्टी  शिरोमणि अकाली दल (SAD) को बड़ा झटका लगा है. बता दें कि अकाली दल नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल (Sohan Singh Thandal) ने होशियारपुर में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. 

BJP ने चब्बेवाल विधानसभा सीट से बनाया उम्मीदवार 

एक मीडिय एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चब्बेवाल विधानसभा सीट से बीजेपी सोहन सिंह को मैदान में उतार सकती है, क्योंकि बीजेपी की तरफ से फिलहाल इस सीट से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.  पंजाब के बीजेपी प्रभारी और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने सोहन सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई है.

Image
दूसरी तरफ, पंजाब बीजेपी की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि, ''बीजेपी पंजाब में और मजबूत हुई है. अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने बीजेपी ज्वाइन की है. पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी ने उनका पार्टी में स्वागत किया. इस अवसर पर पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एस मलिक, पूर्व मंत्री सोम प्रकाश, महासचिव परमिंदर सिंह बरार समेत बीजेपी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.''



What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow