विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, ऑब्जर्वर ने संवेदनशील केंद्रों का लिया जायजा

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए पुलिस विभाग की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान की जा चुकी है। बूथों की पहचान करने के बाद पुलिस विभाग की ओर से वहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाने शुरू कर दिए है।

Sep 18, 2024 - 12:38
 11
विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, ऑब्जर्वर ने संवेदनशील केंद्रों का लिया जायजा
विधानसभा चुनाव को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, ऑब्जर्वर ने संवेदनशील केंद्रों का लिया जायजा

सज्जन कुमार, पंचकूला:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए पुलिस विभाग की ओर से संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की पहचान की जा चुकी है। बूथों की पहचान करने के बाद पुलिस विभाग की ओर से वहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाने शुरू कर दिए है।

पुलिस आयुक्त शिवास कविराज के निर्देश और पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व विरेद्र सांगवान के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पुलिस प्रशासन सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे है। इसी कड़ी में पुलिस की बनाए गए चुनाव ऑब्जर्वर अनूप साहू ने पंचकूला क्षेत्र के पिंजौर, कालका, रायपुररानी तथा शहरी क्षेत्र के अधीन सभी सवेदंनशील बूथ केन्द्रो का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुलिस ऑब्जर्वर ने डयूटी से सबंधित सुझाव देते हुए कहा कि चुनाव को लेकर हमें पहले से ही सर्तक रहनें की आवश्यकता है ताकि मौका किसी प्रकार की आसामाजिक गतिविधि ना हो और चुनाव शांति पूर्वक तरीके सम्पन्न हो सके। 

की जा रही सख्त कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चुनाव के चलते फिलहाल जिले में 12 बॉर्डर नाके स्थापित किए गए हैं। पुलिस की अलग अलग यूनिटो की ओर से शराब तस्करों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत अब तक 26 मामलें दर्ज कर 27 व्यक्तियो को गिऱफ्तार किया गया है। इन व्यक्तियों से कुल 1559 लीटर शराब व 430 लीटर लाहन बरामद किया जा चुका है। इसके अलावा जिला में अवैध ड्रग तस्करी में 18 मामलें दर्ज करके 20 आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा चुकी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow