JJP और ASP ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, 90 में से 49 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित

हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन के 18 उम्मीदवारं की तीसरी लिस्ट आज जारी की है। लिस्ट में जेजेपी की ओर से 15 और एएसपी की ओर से तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है।

Sep 11, 2024 - 12:51
 42
JJP और ASP ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, 90 में से 49 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित
JJP और ASP ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, 90 में से 49 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने गठबंधन के 18 उम्मीदवारं की तीसरी लिस्ट आज जारी की है। लिस्ट में जेजेपी की ओर से 15 और एएसपी की ओर से तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए जेजेपा और एएसपी अब तक अपने 49 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी हैं। 

जारी की गई लिस्ट के अनुसार जेजेपी ने यमुनानगर से इंतजार अली गुर्जर, थानेसर से सूर्य प्रताप सिंह राठौड़, इंद्री से कुलदीप मदान, पानीपत ग्रामीण से रघुनाथ कश्यप, टोहाना से हवा सिंह खोबड़ा, रतिया से रमेश कुमार ओड, कालांवाली से गुरजंट तिगड़ी पार्षद, आदमपुर से कृष्ण गंगवा, हिसार से रवि आहुजा, रोहतक से जितेंद्र बल्हारा, कलानौर से महेंद्र सुडाना, बादली से कृष्ण सिलाना, झज्जर से नसीब सोनू वाल्मीकि, हथीन से रविंद्र सहरावत और फरीदाबाद एनआईटी से हाजी करामत अली को उम्मीदवार घोषित किया है। 

इसी प्रकार से एएसपी ने रादौर से मंदीप टोपरा, रेवाड़ी से मोती यादव और फरीदाबाद से निशा वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले गठबंधन की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 19 और दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था। 

रणजीत चौटाला के समर्थन का ऐलान

जेजेपी और एएसपी गठबंधन की ओर से रानिया विधानसभा सीट से बीजेपी के बागी रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन देने का ऐलान किया गया है। बता दें कि बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर रणजीत सिंह चौटाला आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow