शहीद की याद में माता-पिता ने करवाया स्मारक का निर्माण, सरकार से नहीं ली कोई मदद

जम्मू कश्मीर के किश्तवाडा में चले ऑपरेशन रक्षक के दौरान 21 सितम्बर 2021 को मेजर अनुज राजपूत महज 28 वर्ष की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुए। अनुज रजपूत पिता कुलबंस सिंह और माता ऊषा देवी की इकलौती संतान थी। अनुज राजपूत के बलिदान को याद रखने और युवाओं को प्रेरणा मिले इसके लिए माता पिता ने पंचकूला सेक्टर 10 के चौक पर स्मारक का निर्माण करवाया है।

Sep 19, 2024 - 11:20
Sep 19, 2024 - 11:22
 29
शहीद की याद में माता-पिता ने करवाया स्मारक का निर्माण, सरकार से नहीं ली कोई मदद
शहीद की याद में माता-पिता ने करवाया स्मारक का निर्माण, सरकार से नहीं ली कोई मदद

सज्जन कुमार, पंचकूला:

जम्मू कश्मीर के किश्तवाडा में चले ऑपरेशन रक्षक के दौरान 21 सितम्बर 2021 को मेजर अनुज राजपूत महज 28 वर्ष की उम्र में वीरगति को प्राप्त हुए। अनुज रजपूत पिता कुलबंस सिंह और माता ऊषा देवी की इकलौती संतान थी। अनुज राजपूत के बलिदान को याद रखने और युवाओं को प्रेरणा मिले इसके लिए माता पिता ने पंचकूला सेक्टर 10 के चौक पर स्मारक का निर्माण करवाया है। स्मारक के निर्माण को लेकर शाहिद मेजर अनुज के माता पिता की इच्छा थी की वह उनके स्मारक का निर्माण खुद के पैसों से करवाए इसलिए उन्होंने सरकार से निर्माण के लिए राशि नहीं ली। 

डेढ़ करोड़ की लागत से लगभग सवा साल में पुरे हुए इस स्मारक में शाहिद मेजर अनुज राजपूत की सात फिट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है। वहीं, 100 फ़ीट ऊंचा भारतीय ध्वज भी लहराता हुआ दिखाई देगा। स्मारक का उद्घाटन 21 सितम्बर को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता करेंगे। उद्घाटन के समय पंचकूला के मेयर कुल भूषण समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे। शहीद मेजर अनुज राजपूत का परिवार मूल रूप से हिसार जिले के डोभी गांव से है, जो पिछले लम्बे समय से पंचकूला में रहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow