25 अगस्त को होगा हरियाणा पुलिस भर्ती का एग्जाम, परीक्षा में प्रवेश के लिए इन चीजों पर बैन 

हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल (GD) के 5600 पदों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा होगी। ये परीक्षा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) लेगा।

Aug 24, 2024 - 09:42
Aug 24, 2024 - 09:42
 52
25 अगस्त को होगा हरियाणा पुलिस भर्ती का एग्जाम, परीक्षा में प्रवेश के लिए इन चीजों पर बैन 

हरियाणा पुलिस में पुरुष व महिला कॉन्स्टेबल (GD) के 5600 पदों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा होगी। ये परीक्षा हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) लेगा। इसमें पुरुष कॉन्स्टेबल के पदों की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर कुरुक्षेत्र और करनाल में होंगे, जबकि महिलाओं के लिए पंचकूला में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। वहीं, हरियाणा रोडवेज की बसों में अभ्यर्थी फ्री में सफर कर सकते हैं। 

इन चीजों पर है बैन 

वहीं, एचएसएससी के अनुसार परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमीट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। परीक्षा में प्रवेश के समय किसी को मोबाइल फोन, इलैक्ट्रोनिक्स डिवाइस, हिडेन कैमरा व अन्य उपकरण लाने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही महिला अभ्यार्थी कानों की बाली, नोज पिन व अन्य ज्वेलरी पहन कर न आएं। जानकारी के अनुसार कुल 84 केंद्रों पर 24003 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे, इनमें 19 हजार 822 पुरुष तथा 4181 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow