चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद, इंटर स्टेट नाकाबंदी कर हो रही वाहनों की जांच

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों और अवैध नगदी के आवागमन को रोकने के लिए इंटर स्टेट नाके लगाए गए है, जहां दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 

Sep 19, 2024 - 11:25
 14
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद, इंटर स्टेट नाकाबंदी कर हो रही वाहनों की जांच
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद, इंटर स्टेट नाकाबंदी कर हो रही वाहनों की जांच

सज्जन कुमार, पंचकूला:

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों और अवैध नगदी के आवागमन को रोकने के लिए इंटर स्टेट नाके लगाए गए है, जहां दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। 

इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्ति का नाम और पते के अलावा वाहन के नंबर भी दर्ज किए जा रहे हैं। इसी के चलते पंचकूला में भी विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नाके लगाए है। मुख्य रास्तों के आलावा ऐसे रास्ते जहां से केवल बाइक और स्कूटर गुजर सकते है, वहां भी पुलिस नाके लगाकर चैकिंग कर रही है। 

पंचकूला में सिंह द्वार नाका के ड्यूटी मजिस्ट्रेट नीरज शर्मा ने बताया की सिंह द्वार नाके पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग लगातार की जा रही है। अभी तक यहां से किसी भी प्रकार के वाहन में कैश, शराब या अन्य प्रकार की निषेध वास्तु नहीं मिली है। उन्होंने कहा की अन्य कई नाकों पर कैश और शराब के साथ वाहनों को जप्त किया गया है। 10 अक्टूबर तक नाके लगाए जाएंगे जिसके बाद आगामी आदेशों के अनुसार कार्य किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow