मैक्रों के इस बयान पर बिगड़े नेतन्याहू, लेबनान में फ्रांसिसी कंपनी पर बरसाए बम

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध ने एक नया मोड़ ले लिया है। इजरायली आर्मी ने लेबनान के बेरूत में स्थित एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपनी Total Energies के गैस स्टेशन पर बमबारी की है। बताया जा रहा है, ये हमला इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच एक तीखी बयानबाजी के चलते हुआ है।

Oct 6, 2024 - 12:57
 22
मैक्रों के इस बयान पर बिगड़े नेतन्याहू, लेबनान में फ्रांसिसी कंपनी पर बरसाए बम
मैक्रों के इस बयान पर बिगड़े नेतन्याहू, लेबनान में फ्रांसिसी कंपनी पर बरसाए बम
Advertisement
Advertisement

इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध ने एक नया मोड़ ले लिया है। इजरायली आर्मी ने लेबनान के बेरूत में स्थित एक फ्रांसीसी मल्टीनेशनल कंपनी Total Energies के गैस स्टेशन पर बमबारी की है। बताया जा रहा है, ये हमला इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच एक तीखी बयानबाजी के चलते हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले के बाद गैस स्टेशन पर भयानक आग लग गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। 

नेतन्याहू ने हाल ही में मैक्रों के इजरायल पर हथियार प्रतिबंध लगाने के बयान को 'शर्मनाक' करार दिया था। उन्होंने कहा कि जो देश आतंकी संगठनों का विरोध करने का दावा करते हैं, वे अब इजरायल पर हथियार प्रतिबंध की मांग कर रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए. हमले के बाद फ्रांस में मैक्रों के कार्यालय ने तुरंत इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सफाई दी कि फ्रांस इजरायल का पक्का दोस्त है और उसकी सुरक्षा के साथ खड़ा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow