हरियाणा सरकार और IMA प्रतिनिधियों के बीच सफल रही बातचीत, फिर से होगा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज

Jul 4, 2024 - 11:25
 42
हरियाणा सरकार और IMA प्रतिनिधियों के बीच सफल रही बातचीत, फिर से होगा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज
हरियाणा सरकार और IMA प्रतिनिधियों के बीच सफल रही बातचीत, फिर से होगा आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पतालों में इलाज
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा में सरकार से सफल वार्ता के बाद आईएमए ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। आज से प्रदेश के पैनल में शामिल सभी निजी अस्पतालों में लोगों का इलाज शुरू कर दिया गया है। 

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल की बैठक में अधिकांश मांगों पर सहमति बन गई। इसके बाद आईएमए ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान कर दिया।

वार्ता सिरे चढ़ने के बाद डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री डॉ़. कमल गुप्ता से भी करवाई गई। अस्पतालों में मरीजों के उपचार के बाद बिलों का भुगतान समय पर नहीं होने की वजह से निजी अस्पताल संचालकों में रोष था। 

इसी को लेकर वे पहली जुलाई से हड़ताल पर थे। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने आईएमए एसोसिएशन को 15 जुलाई तक अधिकांश लंबित क्लेम का भुगतान करने का भरोसा दिलाया है। अस्पतालों का 130 करोड़ रुपये के करीब का बकाया है। 

बैठक के बाद आईएमए प्रदेशाध्यक्ष डॉ़ अजय महाजन ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा कि अब निजी अस्पतालों में आष्युमान भारत योजना के लाभार्थियों का उपचार शुरू हो जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow