सिख समाज के 300 से अधिक लोग BJP में हुए शामिल, CM ने पटका पहनाकर दिलाई सदस्यता 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की कतार लंबी होती जा रही है। इस कड़ी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रवक्ता रहे कंवलजीत अजराना, कुरुक्षेत्र सहित सिख समाज के 300 से अधिक लोगों ने अन्य दलों से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थामा।

Jul 27, 2024 - 12:20
 18
सिख समाज के 300 से अधिक लोग BJP में हुए शामिल, CM ने पटका पहनाकर दिलाई सदस्यता 
सिख समाज के 300 से अधिक लोग BJP में हुए शामिल, CM ने पटका पहनाकर दिलाई सदस्यता 

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की कतार लंबी होती जा रही है। इस कड़ी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रवक्ता रहे कंवलजीत अजराना, कुरुक्षेत्र सहित सिख समाज के 300 से अधिक लोगों ने अन्य दलों से किनारा करते हुए भाजपा का दामन थामा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में  कंवलजीत अजराना कुरुक्षेत्र  सहित  भूपेंदर सिंह असंध, दिलबाग सिंह विर्क और विवेक बहल ने भी बीजेपी ज्वाइन की।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने उपरांत कंवलजीत अजराना, कुरुक्षेत्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख समाज के कल्याण और उन्हें मान-सम्मान देने की  दिशा में अनगिनत कार्य किए हैं, जिसमे करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खुलवाना और साहिबजादों  के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस घोषित करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि सिख समाज आज भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है। 

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारतभूषण बत्रा, मनजिंदर सिंह सिरसा, पब्लिसिटी एडवाइजर तरुण भंडारी, मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow