मालवा नहर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे सीएम भगवंत मान, दशकों बाद पंजाब में बन रही है कोई नहर
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज आज मालवा नहर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे। और नहर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे।
पंजाब के सीएम भगवंत मान आज आज मालवा नहर निर्माण स्थल का दौरा करेंगे। और नहर निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। बता दें कि हर खेत तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए सीएम मान ने बड़ा फैसला लेते हुए नई नहर बनाने की योजना बनाई है। जिसके तहत इस नहर का निर्माण किया जा रहा है।
सीएम मान गिद्दड़बाहा के गांव डोडा का दौरा करेंगे। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने नई नहर बनाने की घोषणा की थी। यह नहर हरिके हेड से राजस्थान सीमा तक बनाई जाएगी , जिससे मुक्तसर, गिद्दड़बाहा, बठिंडा, अबोहर, फिरोजपुर और फाजिल्का के किसानों को इस नहर के जरिए पानी मिलेगा।
करीब 23 करोड़ की लागत से बनेगी नहर
वहीं, इसकी जानकारी देते हुए आप पंजाब ने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा सीएम मान आज आज मालवा नहर के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। हरिके हेड वर्क्स से शुरू होकर फिरोजपुर, फरीदकोट और श्री मुक्तसर साहिब से होकर गुजरने वाली 149.53 किलोमीटर लंबी इस नहर से 2 लाख एकड़ जमीन को लाभ मिलेगा। इसकी अनुमानित लागत 23 -करोड़ है, इससे सिंचाई को बढ़ावा मिलेगा और भूजल संकट का समाधान होगा।
What's Your Reaction?