बोनस एपिसोड में वापस आ रहे हैं मिर्जापुर के मुन्ना भइया, जानिए कब कहां देख सकेंगे एपिसोड ?
ओटीटी पर एक सीरीज जिसने वेब सीरीज का एक नया दौर शुरू किया तो उसमें मिर्जापुर का नाम जरूर आएगा. मिर्जापुर के अब 3 सीजन आ चुके हैं पहले 2 सीजन को जानता का खूब प्यार मिला. लेकिन सीजन 3 को जनता ने इतना पंसद नहीं किया. क्योंकि ‘मिर्जापुर 2’ में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा मरते दिखे थे. लेकिन अब फैंस को तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा मुन्ना भइया की कमी खलने के बाद मेकर्स मुन्ना भइया को वापस ला रहे हैं. सीरीज के मेकर्स ने गुरुवार को खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर करके खबर की पुष्टि की है.
ओटीटी पर एक सीरीज जिसने वेब सीरीज का एक नया दौर शुरू किया तो उसमें मिर्जापुर का नाम जरूर आएगा. मिर्जापुर के अब 3 सीजन आ चुके हैं पहले 2 सीजन को जानता का खूब प्यार मिला. लेकिन सीजन 3 को जनता ने इतना पंसद नहीं किया. क्योंकि ‘मिर्जापुर 2’ में मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा मरते दिखे थे. लेकिन अब फैंस को तीसरे सीजन में सबसे ज्यादा मुन्ना भइया की कमी खलने के बाद मेकर्स मुन्ना भइया को वापस ला रहे हैं. सीरीज के मेकर्स ने गुरुवार को खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर करके खबर की पुष्टि की है.
कब आएगा मिर्जापुर का बोनस एपिसोड
अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाएगा. चूंकि अमेजन प्राइम वीडियो पर नई रिलीज आम तौर पर आधी रात को लाइव होती हैं, इसलिए मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड रात 12 बजे के आसपास रिलीज हो गया है. अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है तो फटाफट इसे देख डालिए. क्योंकि इस बार आपको कहानी में एक नया रोमांच मिलने वाला है.
कैसे देखें मिर्जापुर का बोनस एपिसोड
मिर्जापुर 3 का बोनस एपिसोड आप तभी देख पाएंगे जब आपके पास अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन प्लान होगा. अगर आपके पास प्लान नहीं है, तो आप इसे 125 रुपये/माह से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. अपनी ब्राउजिंग साइट या ऐप पर प्राइम वीडियो खोलें और अपने अकाउंट में लॉग इन करें.
अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो जरूरत के हिसाब से सब्सक्रिप्शन प्लान खरीदें और फिर लॉग इन करें. मिर्जापुर 3 बोनस एपिसोड सर्च करें और स्ट्रीमिंग शुरू करें. आप या तो एपिसोड को रियल टाइम में देख सकते हैं या बाद के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं.
What's Your Reaction?