जन समस्याओं पर सख्त हुए मंत्री मूलचंद शर्मा, सही जांच नहीं करने पर ASI को किया सस्पेंड

Jul 18, 2024 - 12:19
 11
जन समस्याओं पर सख्त हुए मंत्री मूलचंद शर्मा, सही जांच नहीं करने पर ASI को किया सस्पेंड
जन समस्याओं पर सख्त हुए मंत्री मूलचंद शर्मा, सही जांच नहीं करने पर ASI को किया सस्पेंड

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही अब सरकार के मंत्री भी एक्शन मोड में आ गए है। जनता की शिकायतें सुनते समय मंत्री किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ तुरंत एक्शन ले रहे हैं। 

इसी कड़ी में हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य व श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने नूंह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में गांव लाहाबास निवासी सोहनलाल की शिकायत पर सही जांच नहीं करने के आरोप में पुलिस विभाग की एएसआई को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। 

इसी प्रकार गांव फिरोजपुर निवासी मोहम्मद इकबाल की शिकायत थी कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उसकी जमीन व अन्य किसानों की जमीन का खुर्शीद नाम के व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से रजिस्ट्रेशन कर फसल का पंजीकरण कर लिया गया। 

इस पर मंत्री ने उप-निदेशक कृषि विभाग व जिला बागवानी अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच की जाए, अगर जांच में आरोपी पर दोष सिद्ध होता है, तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow