सिमरनजीत मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर आया कंगना रनौत का पलटवार

सिमरनजीत सिंह मान ने हाल ही में कंगना रनौत को लेकर एक बेहद ही विवादित टिप्पणी की थी, जिसपर अब कंगना का पलटवार आया है.

Aug 29, 2024 - 17:12
Aug 29, 2024 - 17:24
 76
सिमरनजीत मान के 'रेप का तजुर्बा' वाले बयान पर आया कंगना रनौत का पलटवार
Advertisement
Advertisement

बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत को लेकर एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है. दरअसल, पंजाब से पूर्व सांसद और अकाली दल के नेता सिमरनजीत सिंह मान ने हाल ही में कंगना रनौत को लेकर एक बेहद ही विवादित टिप्पणी की थी. किसान आंदोलन पर दिए गए कंगना रनौत के बयान पर बोलते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि कंगना रनौत को रेप का बहुत तजुर्बा है और उनसे पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है. सिमरनजीत सिंह के इस बयान के बाद लगातार सियासी बयानबाजियां की जा रही है. ऐसे में इस बवाल पर अब कंगना का पलटवार आया है. 

मुझे रेप की धमकियां मिल

बीजेपी सांसद ने कहा कि आज मुझे रेप की धमकियां मिल रही है कि मुझे पता है कि रेप क्या होता है. तो इस तरह से वह मुझे धमकी देकर मेरी आवाज नहीं दबा सकते हैं.

https://x.com/ians_india/status/1829101440633127307

बता दें
, हाल ही में हरियाणा के करनाल पहुंचे पंजाब के सिमरनजीत मान ने मीडिया रिपोर्ट्स से कहा कि कंगना रनौत को रेप का काफी तजुर्बा है. उनसे पूछिए कि रेप कैसे होता है. तो उन्होंने को समझाया जाए कि रेप कैसे होता है. उनके इस बयान के बाद रिपोर्ट उनसे पूछता है कि आप कंगना की बात कर रहे हैं तो मान पूरे दावे के साथ कहते हैं कि वह उन्हीं बात कर रहे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow