हरियाणा में BJP-Congress से पहले ‘हाथी’ ने घोषित किए उम्मीदवार, जानिए किस को कहां से मिली टिकट?

Aug 28, 2024 - 11:47
 189
हरियाणा में BJP-Congress से पहले ‘हाथी’ ने घोषित किए उम्मीदवार, जानिए किस को कहां से मिली टिकट?
हरियाणा में BJP-Congress से पहले ‘हाथी’ ने घोषित किए उम्मीदवार, जानिए किस को कहां से मिली टिकट?

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा में जहां एक और बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम को लेकर मंथन करने में लगी है। वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल के साथ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी बहुजन समाज पार्टी ने इसमें बाजी मारते हुए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हरियाणा के विधानसभा चुनाव के लिए बसपा की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक जगाधरी से दर्शनलाल खेड़ा को प्रत्याशी घोषित किया गया है, जबकि असंध से पार्टी ने गोपाल सिंह राणा को चुनावी दंगल में उतारा है। गोपाल सिंह राणा ने 2017 में बसपा ज्वाइन की थी, वह पानीपत जिले के रहने वाले हैं। इसी प्रकार से नारायणगढ़ से कुछ दिन पहले जेजेपी छोड़कर बसपा में आने वाले हरबिलास सिंह को पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि अटेली से ठाकुर अत्तर लाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है। 

बसपा-इनेलो मिलकर लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि हरियाणा में 2024 के इस विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के बीच गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है। इनमें हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से बसपा 37 और इनेलो 53 सीट पर चुनाव लड़ेगी। दोनों दलों की ओर से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया गया है। 2019 के विधानसभा चुनाव वमें इनेलो ने 90 में से 81 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वह केवल एक ही सीट जीत पाई थी। इसी प्रकार से बसपा ने 87 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वह एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow