भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले पूरी तरह से बीजेपी से मिला हुआ हुड्डा

Jul 18, 2024 - 12:24
 27
भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले पूरी तरह से बीजेपी से मिला हुआ हुड्डा
भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर बरसे अभय चौटाला, बोले पूरी तरह से बीजेपी से मिला हुआ हुड्डा
Advertisement
Advertisement

बलजीत सिंह, सिरसा:

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही हरियाणा में राजनेताओं के बीच बयानबाजी और एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला रफ्तार पकड़ता जा रहा है। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। 

अभय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस ने उन पार्टियों के साथ अपना हाथ मिला लिया है, जिनके साथ उनका 36 का आंकड़ा है। हुड्डा की ओर से इनेलो को वोट काटू पार्टी कहने पर अभय चौटाल ने कहा कि इनेलो वोट काटने वाली नहीं, बल्कि प्रदेश में सरकार बनाने वाली पार्टी है। 

राज्यसभा चुनाव को लेकर अभय़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा पूरी तरह से बीजेपी के साथ मिला हुआ है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की 5 सीट आने के लिए भी हुड्डा ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि हुड्डा पिछले 10 साल से बीजेपी की मदद करते हुए उनकी बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं।

संविधान की धज्जियां उड़ा रही बीजेपी

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि कोर्ट के आदेशनुसार बॉर्डर खुल जाने चाहिए थे, लेकिन बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है। यहीं कारण है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी बॉर्डर नहीं खोले गए है। 

मायावती करेंगी हरियाणा में चुनाव प्रचार

इनेलो और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीएसपी सुप्रीमो कुमा3री मायावती हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा कि मायावती हरियाणा में प्रदेश स्तरीय मीटिंग में भी शामिल होंगी।

अपराधियों को सरकार का संरक्षण

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अभय ने कहा कि सरकार नशे को रोकने में विफल हो चुकी है। आज प्रदेश में अपराधियों को सरकार का संरक्षण हासिल है। इनेलो और बसपा की सरकार आने पर हरियामा को नशा और अपराध मुक्त बनाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 20 से 23 जुलाई तक ऐलनाबाद विधानसभा में दोनों पार्टियों के संयुक्त कार्यक्रम होंगे। दोनों दलों के नेता मिलकर इसे सफल बनाएंगे। इसके अलावा हलका स्तर पर भी बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow