Paris Paralympics 2024: भारतीय शूटरों का पेरिस पैरालंपिक में जलवा जारी, मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर, देश को मिला चौथा मेडल

भारतीय शूटरों का पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. अब अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद मनीष नरवाल ने मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है. मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता. इ

Aug 30, 2024 - 18:34
 20
Paris Paralympics 2024: भारतीय शूटरों का पेरिस पैरालंपिक में जलवा जारी, मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर, देश को मिला चौथा मेडल
Manish Narwal win silver medal in paralympics

भारतीय शूटरों का पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन जारी है. अब अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के बाद मनीष नरवाल ने मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है. मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल जीता. इस तरह अब तक पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोले में 4 मेडल आ चुके हैं. इससे पहले शूटिंग में भारतीय पैरा शूटर अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता. वहीं, मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इसके अलावा प्रीति पाल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.

टोक्यो पैरालंपिक में भी मनीष नरवाल ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. तब इस शूटर ने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 इवेंट में गोल्ड हासिल किया था. वहीं, अब उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में अपने कारनामे को दोहराया है.

मनीष नरवाल ने कुल 234.9 प्वॉइंट्स बनाए. वहीं, साउथ कोरिया के जों जोंगडू ने 237.4 प्वॉइंट्स बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. जबकि चीन के शूटर यांग चाओ 214.3 प्वॉइंट्स बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे. बताते चलें कि SH1 कैटेगरी में ऐसे शूटर्स होते हैं जिनकी बाहों के अलावा निचले धड़, पैरों की गति प्रभावित होती है या हाथ अथवा पैर में विकार होता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow