इग्नू से डीईसीई कर बनाएं क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी, नर्सरी स्कूल में अपना करियर

Aug 20, 2024 - 12:24
 36
इग्नू से डीईसीई कर बनाएं क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी, नर्सरी स्कूल में अपना करियर
इग्नू से डीईसीई कर बनाएं क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी, नर्सरी स्कूल में अपना करियर

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.  धर्मपाल ने  बताया की "डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन(डीईसीई)" कोर्स उन लोगों के लिए है जो अर्ली चाइल्डहुड केयर इंडस्ट्री के बारे में अपने ज्ञान और स्किल को बढ़ाना चाहते है। कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी स्ट्रीम में मान्यता बोर्ड से 12वी पास किया होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में डिप्लोमा प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए निरंतर ज्ञान और कौशल उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा समग्र पैकेज है जो शिक्षार्थी को छोटे बच्चों (अर्थात् जन्म से लेकर 6 वर्ष की आयु तक के बच्चों) के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार करता है।

उन्होंने यह भी बताया कि क्रेच, प्रीस्कूल, प्री-प्राइमरी कक्षाएं, नर्सरी स्कूल, आंगनवाड़ी और बालवाड़ी के लिए भी यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए सबसे बेहतर है जो छोटे बच्चो को शिक्षित करने में रूचि रखते है। उन्होंने बताया कि इग्नू से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते है। इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है। इग्नू ने दाखिलों के लिए 31 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow