इमरजेंसी’ विवाद के बीच कंगना रनौत ने किया एक और फिल्म का ऐलान, हो गईं ट्रोल
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर लगे बैन को लेकर चर्चा में हैं। इन विवादों के बीच, उन्होंने बीते मंगलवार को अपनी एक और नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। आपको बता दें, इस नई फिल्म का नाम 'भारत भाग्य विधाता' है। इसकी जानकारी कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिख साझा की।
ऐक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की रिलीज पर लगे बैन को लेकर चर्चा में हैं। इन विवादों के बीच, उन्होंने बीते मंगलवार को अपनी एक और नई फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। आपको बता दें, इस नई फिल्म का नाम 'भारत भाग्य विधाता' है। इसकी जानकारी कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट लिख साझा की। फिल्म को लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज तापाड़िया डायरेक्ट करेंगे, जो चीनी कम और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।
साथ ही, बबीता आशिवाल और आदि शर्मा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है, की ये नई फिल्म उन वर्किंग क्लास हीरोज के योगदान की कहानी बयां करेगी, जो परदे के पीछे रहकर भी जमकर मेहनत करते हैं। लेकिन, अपनी फिल्म इमरजेंसी पर लगातार चल रहे विवाद के बीच जब कंगना ने इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। उनकी फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए सर्टिफिकेट देने का प्रोसेस भी होल्ड किया हुआ है।
What's Your Reaction?