रुस- यूक्रेन युद्ध में कैथल निवासी रवि मटौर की मौत, सुरजेवाला ने जताया दुःख 

Jul 28, 2024 - 11:58
Jul 28, 2024 - 12:00
 19
रुस- यूक्रेन युद्ध में कैथल निवासी रवि मटौर की मौत, सुरजेवाला ने जताया दुःख 
रुस- यूक्रेन युद्ध में कैथल निवासी रवि मटौर की मौत, सुरजेवाला ने जताया दुःख 

कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रुस- यूक्रेन युद्ध में कैथल निवासी रवि मटौर की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार पर तंज कसा है। सुरजेवाला ने कहा कि रुस- यूक्रेन युद्ध में रवि मटौर की मौत हरियाणा की भाजपा सरकार के निकम्मेपन व मोदी सरकार की आपराधिक अनदेखी का जीता जागता सबूत है। सुरजेवाला ने कहा कि क्या इससे भी दुःख की कोई बात हो सकती है कि 7 अप्रैल, 2024 को मैंने विदेश मंत्री जयशंकर को रवि मटौर व अन्य रुस में फँसे युवाओं की पूरी स्तिथि की लिखित जानकारी दी, उनकी घर वापसी की गुहार लगाई और मुझे इसका आश्वासन भी दिया गया, लेकिन फिर भी उनके परिवार को ये दुःखद दिन देखना पड़ा?

सुरजेवाला ने आगे कहा कि भाजपा ने यह प्रचारित किया कि प्रधानमंत्री अपनी रुस यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति श्रीमान पुतिन से हमारे बच्चों की घर वापसी की बात करके आए हैं। कहा गया कि यह जल्द से जल्द हो जाएगा। लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ। हम मोदी सरकार के दरवाज़े खटखटाते रहे पर श्रीमान मनोहर लाल खट्टर और श्री नायब सैनी “मौन” धारण करके बैठे रहे। ये लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, जबकि हरियाणा के बच्चे आख़िरी सिसकियाँ लेते रहे। क्या इसके हरियाणा सरकार, श्रीमान खट्टर और श्री नायब सैनी की कोई जिम्मेवारी नहीं? क्या भाजपा के विधायक व सांसद की कोई जबाबदेही नहीं? 

सुरजेवाला ने आगे कहा कि क्या अब हरियाणा सरकार व श्री नायब सैनी रवि मटौर का पार्थिव शरीर वापस कैथल लाने का इंतज़ाम करेंगे? क्या वें परिवार के आँसू पोंछेंगे? क्या परिवार को आर्थिक सहायता व राहत देंगे? क्या अपने मंत्री को रुस भेजकर रवि को वापस लायेंगे? या फिर अख़बार में इश्तहार दे चंद दिनों की सरकार पर इतराने का काम ही करते रहेंगे? जान लें कि जनता आपको माफ नहीं करेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow