गुब्बारे ने ले ली जान, 13 साल का बच्चा फुलाने लगा तो हो गई मौत, जानें पूरा मामला

अगर आपको कहा जाए कि एक गुब्बारा भी आपकी मौत का कारण बन सकता है। तो आप इस पर यकीन नहीं करेंगे। लेकिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, हिमाचल के कांगड़ा जिले में।

Sep 7, 2024 - 12:33
 132
गुब्बारे ने ले ली जान, 13 साल का बच्चा फुलाने लगा तो हो गई मौत, जानें पूरा मामला

अगर आपको कहा जाए कि एक गुब्बारा भी आपकी मौत का कारण बन सकता है। तो आप इस पर यकीन नहीं करेंगे। लेकिन कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, हिमाचल के कांगड़ा जिले में। जहां एक गुब्बारे की वजह से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई है। 

गले में अटक गया गुब्बारा 

हम सब जानते हैं कि बचपन में बच्चों को गुब्बारों से खेलने का शौक होता है। रंग-बिरंगे गुब्बारे बच्चों के मन को बड़े भाते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में गुब्बारे ने एक बच्चे की जान ले ली। ऐसे में अगर आपको बच्चे भी गुब्बारों से खेलते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल कांगड़ा जिले के ज्वाली में 13 साल का विवेक नाम का स्कूली छात्र छुट्टी होने के बाद स्कूल से निकला। स्कूल के गेट पर वह गुब्बारा फुलाने लगा। गुब्बारा फुलाते समय अचानक गुब्बारे से हवा निकली और झटके के साथ गुब्बारा उसके मुंह में चला गया। और उसके गले में अटक गया। 

2 दिन लड़ी जिंदगी की जंग और फिर हार गया 

आनन फानन में स्कूल के टीचर्स ने उसे हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया। 2 दिन तक बच्चा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूलता रहा। डॉक्टर्स की टीम ने उसके गले से गुब्बारा तो निकाल लिया। लेकिन बच्चे की मौत हो गई। 13 साल के बच्चे की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद गरीब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार ने अपना इकलौता वारिस खो दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow