पंचकूला हल्के में JJP प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को मिल रहा है गांवों में जबरदस्त समर्थन: ओ पी सिहाग

जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना एवं जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने गांव में सभाएं की। उन्होंने सुबह-सुबह गांव कनोली टोंक, श्यामटू तथा रत्तेवाली में दौरा किया। गांव वासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर उनका स्वागत किया। युवाओं में जननायक जनता पार्टी का जबरदस्त क्रेज है।

Sep 21, 2024 - 09:46
 19
पंचकूला हल्के में JJP प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को मिल रहा है गांवों में जबरदस्त समर्थन: ओ पी सिहाग
पंचकूला हल्के में JJP प्रत्याशी एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना को मिल रहा है गांवों में जबरदस्त समर्थन: ओ पी सिहाग

जननायक जनता पार्टी व आजाद समाज पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना एवं जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने गांव में सभाएं की। उन्होंने सुबह-सुबह गांव कनोली टोंक, श्यामटू तथा रत्तेवाली में दौरा किया। गांव वासियों ने भारी संख्या में पहुंचकर उनका स्वागत किया। युवाओं में जननायक जनता पार्टी का जबरदस्त क्रेज है। दुष्यंत चौटाला आज भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। एडवोकेट सुशील गर्ग ने कहा कि पंचकूला का विकास चाबी पर वोट देकर ही संभव है।

जजपा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग, हल्का प्रभारी के सी भारद्वाज, पार्षद अरविंद जाखङ, हल्का प्रधान दीपक चौधरी, वरिष्ठ नेता हरबस सिंगला, अशोक सिंगला, राजेन्द्र मेहरा, संदीप संजू, जसबीर सिंह, हरभजन सिंह तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गांव कनौली, टोका, श्यामटू तथा रत्तेवाली मौजूद थे। एडवोकेट सुशील गर्ग नरवाना में गांव-गांव का दौरा किया तथा चाबी के निशान पर मोहर लगाकर दुष्यंत चौटाला जी के हाथ मजबूत करने की अपील की। इस अवसर पर सभी गांवों में सुशील गर्ग को जबरदस्त समर्थन मिला तथा लोगों ने उनका तथा जिला अध्यक्ष ओ पी सिहाग सहित सभी जजपा नेताओं का दिल खोल कर स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow