कालका में विकास कार्य न होने की बात कहकर अपनी ही सरकार की पोल खोल रही है भाजपा प्रत्याशी: प्रदीप चौधरी

पिछले 10 साल में भाजपा की सरकार में कालका हलके में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी, उल्टा कालका हलके से लोगो के रोजगार का सहारा बने कई प्रोजेक्ट यहां से बंद हो गए जिससे लोग बेरोजगार हुए है। यह दावा कालका हलके से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने हलके के दूधगढ़, त्रिलोकपुर, टपरियां, ठडयो, खैरवाली, उपरली खेतपराली, कंबाला, रेती, पारवाला, शामपुर, गणेशपुर,खेल मानकपुर टबला, रायपुरानी, जयंतीपुर गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए किया। 

Sep 21, 2024 - 09:40
 13
कालका में विकास कार्य न होने की बात कहकर अपनी ही सरकार की पोल खोल रही है भाजपा प्रत्याशी: प्रदीप चौधरी
कालका में विकास कार्य न होने की बात कहकर अपनी ही सरकार की पोल खोल रही है भाजपा प्रत्याशी: प्रदीप चौधरी

पिछले 10 साल में भाजपा की सरकार में कालका हलके में विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी, उल्टा कालका हलके से लोगो के रोजगार का सहारा बने कई प्रोजेक्ट यहां से बंद हो गए जिससे लोग बेरोजगार हुए है। यह दावा कालका हलके से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने हलके के दूधगढ़, त्रिलोकपुर, टपरियां, ठडयो, खैरवाली, उपरली खेतपराली, कंबाला, रेती, पारवाला, शामपुर, गणेशपुर,खेल मानकपुर टबला, रायपुरानी, जयंतीपुर गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए किया। 

उन्होंने कहा कि कालका से भाजपा प्रत्याशी जगह जगह कहती है कि कालका में विकास नहीं हुआ। चौधरी ने कहा कि जब भाजपा के कार्यकाल में ही कालका में विकास नहीं हुआ तो भाजपा प्रत्याशी फिर वोट क्यों मांग रही है। उन्होने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। लेकिन इस बार कालका के लोग भाजपा के किसी भी बहकावे में नहीं आएंगे और कांग्रेेस को वोट देकर उन्हें भारी मतो से विजयी बनाएंगे। 

चौधरी ने कहा कि कालका, पिंजौर, रायपुरानी और मोरनी के एक एक गांव की समस्यओं से वह भली भांति वाविफ है जिसका हल सरकार बनते ही कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को कालका हलके के गांवों के नाम तक नहीं पता वह यहां की दिक्कतें क्या हल करवायेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रत्याशी पहले भी चुनाव लड़ चुकी है और हारने के 10 साल तक हलके में नहीं दिखी और अब भी कालका के लोग बाहरी लोगों को भगा देगें और कांग्रेस को बहुमत से विजयी बनायेगे।

प्रदीप चौधरी के समक्ष गांवो में भाजपा, जजपा और अन्य दलों से भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करते हुए एक एक वोट कांग्रेस के पक्ष में देने का भरोसा दिया। चौधरी ने कहा कि सभी को सरकार आने पर बनता मान सम्मान दिया जायेगा। प्रदीप चौधरी ने वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मोरनी इलाके की सबसे बड़ी मांग इलाके को पहाड़ी क्षेत्र का दर्जा दिलाने की मांग को वह पूरी करवायेगे। उन्होंने कहा कि इस मांग के पूरा होने पर मोरनी इलाके के लोगों के बच्चों के हिल्ज ऐरिया प्रमाण पत्र बनेगें और उन्हें नौकरी में आरक्षण मिलेगा और इलाके में रोजगार के साधन खुलेगें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow