कानपुर टेस्ट में जीत के करीब भारत, 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल 

आज का खेल शुरू होने के पहले घंटे में बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपना एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कस्ते हुए बांग्लादेश को महज 146 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 95 रनों की जरूरत है।

Oct 1, 2024 - 12:18
Oct 1, 2024 - 12:20
 24
कानपुर टेस्ट में जीत के करीब भारत, 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल 
कानपुर टेस्ट में जीत के करीब भारत, 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल 
Advertisement
Advertisement

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का आखिरी दिन है। बारिश के कारण दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। वहीँ पहले दिन भी महज 40 ओवर का ही खेल हो पाया था। जिसके बाद कहा जा रहा था कि इस टेस्ट मैच का कोई परिणाम नहीं आएगा। यह मैच ड्रा हो जाएगा। लेकिन भारतीय टीम ने चौथे दिन शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद यह लगने लगा कि भारत इस मैच को जीत भी सकता है। मैच के 5वें दिन भारत ने आते ही पहले सत्र में ही बांग्लादेश को दूसरी पारी में भी आल आउट कर दिया। 

भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन था। उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 233 के स्कोर पर ढेर कर दिया। इसके जवाब में भारत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 285 रन बनाकर चौथे दिन ही पारी घोषित कर दी। चौथे दिन की समाप्ति से पहले भारत ने दूसरी पारी में भी बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों को आउट कर लिया था। 

आज का खेल शुरू होने के पहले घंटे में बांग्लादेश ने अच्छी बल्लेबाजी की और अपना एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना शिकंजा कस्ते हुए बांग्लादेश को महज 146 रनों के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 95 रनों की जरूरत है। इस मैच को जीतते ही भारत इस सीरीज को 2-0 से जीत लेगा और बांग्लादेश का सूपड़ा साफ़ कर देगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow