Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन के बाद राखी का क्या करें ?, कब तक बांध के रखे राखी, जानिए क्या हैं नियम ?
पूरा भारत आज यानी 19 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. भाई-बहनों का ये त्योहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधती है. जहां बहनें अपने भाईयों के मंगल भविष्य के लिए कामना करती हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने का वचन रखते हैं. इस त्योहार में भाई अपनी बहनों को तोहफे देते हैं.
पूरा भारत आज यानी 19 अगस्त को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा है. भाई-बहनों का ये त्योहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधती है. जहां बहनें अपने भाईयों के मंगल भविष्य के लिए कामना करती हैं तो वहीं भाई भी अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करने का वचन रखते हैं. इस त्योहार में भाई अपनी बहनों को तोहफे देते हैं.
लेकिन भाईयों समेत सबके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर राखी बंधवाने के बाद उसे कब और कहां उतारना चाहिए. बता दें कि राखी बांधने से लेकर उतारने तक के नियम बनाए गए हैं. ऐसे में इनका पालन करना बेहद जरूरी होता है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो दोष बढ़ जाता है. लिहाजा राखी उतारने को लेकर भी नियम बताए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बंधी हुई राखी को नियमानुसार प्रवाह नहीं किया जाए तो घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है.
कम से कम 24 घंटे तक बांधे रखें राखी
विद्वान मानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन जब आपकी कलाई पर राखी बांध दी जाए तो उसे कम से कम 24 घंटे तक नहीं उतारना चाहिए. यानी राखी बंधवाने के बाद पूरे एक दिन तक राखी को कलाई पर रखे रहना चाहिए. कई इलाकों में लोग रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक राखी बांधते हैं जिसके बाद वह राखी को उतार देते हैं. अब बेशक आप जन्माष्टमी पर राखी बांधकर रखें, लेकिन, ध्यान रखें कि पितृपक्ष शुरू होने से पहले जरूर राखी उतार दें. क्योंकि माना जाता है कि इस दौरान यदि आप राखी पहनते हैं, तो वह अशुद्ध हो जाती है.
राखी का रक्षाबंधन के बाद क्या करें ?
अब सवाल उठता है कि राखी को उतारने के बाद उसका क्या किया जाए. क्या उसे निकाल कर फेंक देना चाहिए या फिर उसे कहीं पेड़ों के पास संभाल कर रख देना चाहिए. तो ऐसे में राखी को खोलकर किसी भी पवित्र जलाशय या नदी में विसर्जित कर देना चाहिए. इसके अलावा आप इसे किसी देव वृक्ष में भी बांध सकते हैं.
कैसी हो रक्षाबंधन के लिए राखी ?
रक्षाबंधन के इस पवित्र पर्व पर भाइयों के लिए बहनों को ऐसी राखी चुननी चाहिए जो देखने में सुंदर, कच्चे धागों या रेशम इत्यादि से बनी हो. कहा जाता है कि रक्षाबंधन पर प्लास्टिक से बनी राखी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही भूरे और काले रंग की राखी भी अपने भाइयों को कभी न बांधे.
What's Your Reaction?