फूड पॉइजनिंग से 200 पुलिसकर्मी बीमार, जवान का आरोप- 'हमें मारने की हुई कोशिश'
बिहार में इस वक्त अलग-अलग ज़िलों से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस यानी (BSAP) की 12वीं बटालियन के लगभग 400 जवान ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. खबर है कि यहां लगभग 200 से ज्यादा जवान फूड पॉइजनिंग के चलते गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. खबर मिलते ही सभी जवानों को आनन फानन में गाड़ियों से वीरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सभी जवानों का इलाज जारी है.
बिहार में इस वक्त अलग-अलग ज़िलों से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस यानी (BSAP) की 12वीं बटालियन के लगभग 400 जवान ट्रेनिंग के लिए पहुंचे हुए हैं. खबर है कि यहां लगभग 200 से ज्यादा जवान फूड पॉइजनिंग के चलते गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. खबर मिलते ही सभी जवानों को आनन फानन में गाड़ियों से वीरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सभी जवानों का इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक कई जवानों ने इसे एक साजिश बताया है उनका कहना है कि खाने में सल्फर मिलाया गया था. इसी के चलते ये घटना हुई है. जवानों ने आरोप लगाया कि खाना बनाने वाली जगह पर सल्फास की पुड़िया दिखी है.
सुपौल में ट्रेनिंग के लिए आए हैं पुलिस के जवान
नेपाल से सटे बिहार के सुपौल ज़िले के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15 वी बटालियन में ट्रेनिंग के लिए 400 जवान आए हुए हैं ऐसे में इस घटना के बाद जवानों को अस्पताल पहुंचाने का ये सिलसिला शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहा. जानकारी के मुताबिक देर रात तक 200 से ज़्यादा जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है. सभी जवानों के वोमिटिंग टेंडेंसी की जांच की जा रही है.
ट्रेनिंग में मिल रहा खराब खाना
फूड पॉइजनिंग के शिकार एक जवान ने बताया कि लगातार जारी ट्रेनिंग के दौरान उन्हें खराब खाना मिल रहा है. वह और उनके साथी जवान लगातार इस खाने का विरोध कर रहे हैं. लेकिन रविवार को खाना खाने के बाद सैकड़ों जवानों की तबीयत बिगड़ गई.
जवानों की तबीयत स्थिर - SDM नीरज कुमार
मामले में वीरपुर के SDM नीरज कुमार ने बताया कि BSAP के जवानों को खाना खाने के बाद असहजता महसूस हुई. इसके बाद सभी जवानों को अस्पताल लाया गया है. सभी का इलाज किया जा रहा है. ज़्यादा पैनिक होने की ज़रूरत नहीं है. फिलहाल जवानों की हालत स्थिर है. धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
What's Your Reaction?