सुक्खू सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम 

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार लोगों को हर महीने 1 हजार रुपये देने जा रही है। दरअसल मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से लोगों की आर्थिक सहायता की जाएगी।

Aug 31, 2024 - 15:09
 19
सुक्खू सरकार का तोहफा, हर महीने मिलेंगे 1 हजार रुपये, बस करना होगा ये काम 
Advertisement
Advertisement

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार लोगों को हर महीने 1 हजार रुपये देने जा रही है। दरअसल मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के तहत पढ़ाई के लिए सरकार की तरफ से लोगों की आर्थिक सहायता की जाएगी। हाल ही में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मॉनसून सेशन के दौरान विधानसभा में इसकी जानकारी दी थी। सीएम सुक्खू ने कहा कि योजना का मुख्य उद्देश्य विधवा, बेसहारा, तलाकशुदा महिलाओं और विकलांग माता-पिता को उनके बच्चों की शिक्षा और कल्याण के लिए वित्तीय सहायता देना है। 

हर साल योजना पर खर्च होंगे 53.21 करोड़   

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस योजना के लिए सालाना 53.21 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा बैचलर, मास्टर, डिप्लोमा या कमरशियल कोर्सेज में एडमिशन पाने वाले बच्चों को ट्यूशन और होस्टल का खर्च वहन करने के लिए भी सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जानकारी के मुताबिक इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्थानीय बाल विकास परियोजना अधिकारी के पास आवेदन करना होगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow