हरियाणा सरकार ने दी CET कराने की मंजूरी, इस तारीख तक होगा एग्जाम

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। बता दें कि सैनी सरकार ने हरियाणा में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हरियाणा सरकार की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने को लेकर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। 

Oct 11, 2024 - 12:06
 17
हरियाणा सरकार ने दी CET कराने की मंजूरी, इस तारीख तक होगा एग्जाम
हरियाणा सरकार ने दी CET कराने की मंजूरी, इस तारीख तक होगा एग्जाम
Advertisement
Advertisement

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार एक्शन मोड में आ गई है। बता दें कि सैनी सरकार ने हरियाणा में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल हरियाणा सरकार की भर्तियों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराने को लेकर प्रदेश सरकार ने हरी झंडी दे दी है। 

इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। इसके बाद मानव संसाधन विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग हुई, जिसमें फैसला हुआ है कि आगामी 31 दिसंबर तक CET आयोजित करवा लिया जाए। ये परीक्षा देने के बाद युवाओं का सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा हो जाएगा। 

आपको बता दें कि हरियाणा में अभी तक ग्रुप C और ग्रुप D का एक-एक बार CET हुआ है। इसके आधार पर TGT को छोड़कर ग्रुप C की लगभग 40 हजार और ग्रुप D की लगभग 14 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है। यानि सरकार के इस फैसले से 54 हजार सरकारी नौकरियों का रास्ता साफ हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow