कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला पर गोपाल कांडा का पलटवार, बोले-90 सीटों पर जनाधार नहीं, बंटाधार है

Aug 22, 2024 - 08:01
 50
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला पर गोपाल कांडा का पलटवार, बोले-90 सीटों पर जनाधार नहीं, बंटाधार है
कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला पर गोपाल कांडा का पलटवार, बोले-90 सीटों पर जनाधार नहीं, बंटाधार है

जगदीश प्रजापति/हैप्पी सिंह, कालांवाली/सिरसा:

प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के बयान पर सिरसा के विधायक और हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने करारा पलटवार किया है। गोपाल कांडा ने कहा कि बिजली मंत्री की उम्र ज्यादा हो गई है, उनका 90 सीटों पर जनाधार नहीं बंटाधार हुआ है। बीजेपी हिसार की जीती हुई लोकसभा सीट हारी है। कांडा ने कहा कि जैसे ही हलोपा ने रानिया से अपना उम्मीदवार घोषित किया तो रणजीत सिंह बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि हलोपा एक ऐसी पार्टी है जो 85 सीटों पर चुनाव लड़ी है।

‘रणजीत सिंह अपना देखें’

गोपाल कांडा ने साफ कहा कि रणजीत सिंह अपना देखे, हमें बहुत चुनाव लड़ने आते हैं। उन्होंने कहा कि सिरसा की जनता समझदार है और मुश्किल की घड़ी में कांडा परिवार सिरसा के अपने परिवार के साथ खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक भाजपा की मनोहर सरकार व सैनी सरकार में एक भी सीएलयू नहीं लिया है। अगर रणजीत सिंह सिद्ध कर दे तो वह सीएलयू मैं उन्हें ही दे दूंगा।  कांडा ने कहा कि अजय सिंह और अभय सिंह ने मिलकर के एक बार रानियां व अन्य विधानसभाओं से आठ बार चुनाव हारे रणजीत सिंह को चुनाव जीता दिया इसलिए बातें आती है।

‘पार्टी छोड़ने की बात करना उनकी फितरत’

गोपाल कांडा यहीं नहीं रुके रणजीत चौटाला की ओर से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी छोड़ने को लेकर दिए बयान पर कांडा ने कहा कि भाजपा ने रणजीत सिंह को पूरा सम्मान दिया। अब टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने की बात करना उनकी फितरत है। उन्होंने दावा किया कि रणजीत सिंह रानिया से अपनी जमानत भी बचा नहीं पाएंगे। वह हमेशा अपनी हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ते हैं। अब दूसरों के लिए भविष्यवाणी करने की बजाए उन्हें खुद के बारे में सोचना चाहिए। कांडा ने कहा कि अभी उनकी भाजपा से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत हो रही है। सब फाइनल होने के बाद ही उम्मीदवारों का ऐलान करेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow