हरियाणा में 1 अक्टूबर की जगह 6 दिन बाद हो सकती है वोटिंग, BJP की चिट्ठी के बाद विचार कर रहा चुनाव आयोग
1 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख को बदला जा सकता है.
1 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख को बदला जा सकता है. चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में वोटिंग के दौरान छुटि्टयों और बिश्नोई समाज के धार्मिक कार्यक्रम को लेकर लेटर पर भारतीय चुनाव आयोग वोटिंग की डेट में बदलाव कर सकता है.
1 नहीं 7 या 8 अक्टूबर को हो सकती है वोटिंग
चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक संभावना है कि चुनाव आयोग हरियाणा में 1 अक्टूबर के बजाय 7 या 8 अक्टूबर को वोटिंग कराए. हालांकि इसको लेकर जो भी अंतिम फैसला होगा, वह मंगलवार को ही लिया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में (BJP) भारतीय जनता पार्टी और इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) चुनाव आयोग को लेटर लिखकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग कर चुका है. BJP और INLD के नेताओं का कहना है कि 28 अगस्त से लेकर 3 अक्टूबर तक प्रदेश में छुटि्टयां हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों का कहना है कि छुटि्टयों के दौरान चुनाव हुए तो वोटिंग प्रतिशत पर असर पड़ेगा.
सोशल मीडिया पर नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप
इसके बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, 'भाजपा की आंखों के तारे (इनेलो) और सितारे (जेजेपी). जहां भाजपा, वहां इनेलो-जजपा.'
दीपेंद्र पर पलटवार करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'हकीकत में तो आप ही हो एक-दूसरे के प्यारे, तभी तो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारे.'
वहीं कुमारी सैलजा ने कहा, 'छुट्टी होना तय है, इसलिए छुट्टी का बहाना बना रहे हैं.'
What's Your Reaction?