कुवि के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग तथा मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ MOU

Aug 22, 2024 - 07:39
 27
कुवि के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग तथा मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ MOU
कुवि के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग तथा मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ MOU

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

हरियाणा के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान विभाग तथा मीरकैट्स इनोवेटिव टेक्नो टूल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नैनो टेक्नोलॉजी को लेकर एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।  कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुवि की ओर से कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा व मीरकैट्स इनोवेटिव की ओर से आशीष मनोचा ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बधाई देते हुए कहा कि इस एमओयू से  नैनो टेक्नोलॉजी में विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए क्षेत्र खुलेंगे।

कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह एमओयू किया गया है। इस तरह की पहल से छात्रों में नवाचार, उद्यमिता एवं स्टार्टअप योग्यता विकसित करने और रोजगार के अवसर पैदा करने में सहायक होगी।

कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र उद्यमी और आत्मनिर्भर बनें एवं विकसित राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दें। दोनों संस्थानों को शैक्षणिक और शैक्षिक सहयोग विकसित करने, अनुसंधान सांझा करने, प्रोफेशनल इंटर्नशिप और तकनीकी सहयोग और स्थायी साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए यह समझौता किया गया है। वर्तमान समझौता ज्ञापन विभाग की मौजूदा शोध क्षमता को और मजबूत करेगा और इस विश्वविद्यालय से एमएससी इलेक्ट्रॉनिक साइंस करने वाले छात्रों के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow