कारगिल विजय पर शहीद के पिता की सरकार से मांग, स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो शहीदों की जीवनी

Jul 27, 2024 - 08:17
 12
कारगिल विजय पर शहीद के पिता की सरकार से मांग, स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो शहीदों की जीवनी
कारगिल विजय पर शहीद के पिता की सरकार से मांग, स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो शहीदों की जीवनी

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

देश की पश्चिमी कमान में कल कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के शहीदों को चंडीमंदिर स्थित वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पश्चिमी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा, परमवीर चक्र सम्मानित शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा ने फूलों की माला अर्पित कर कारगिल शहीदों को पुष्पांजलि दी।

परमवीर चक्र शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता गिरधारी लाल बत्रा ने कहा कि विक्रम की शहादत ने उनका रुतबा बहुत बढ़ा दिया। विक्रम ने सच में अपने नाम को सार्थक करते हुए जो बात कही थी कि विक्रम या तो तिरंगे को फहराएगा या उसमें लिपट कर आएगा दोनों को ही पूरा किया। 

उन्होंने मांग की की वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रम में विक्रम जैसे देश पर मर मिटने वाले शहीदों के जीवन पर पाठ अवश्य दिए जाने चाहिए, क्योंकि जो देश अपने शहीदों को याद करता है वह हमेशा आगे ही बढ़ता है। उन्होंने विक्रम की यादों को साझा करते हुए उनकी बहादुरी की चर्चा करते हुए उनके कुशल नेतृत्व के बारे में भी बताया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow