पतंजलि संगठन ने मनाया जड़ी बूटी दिवस, औषधि पौधों का किया वितरण

Aug 4, 2024 - 11:16
 20
पतंजलि संगठन ने मनाया जड़ी बूटी दिवस, औषधि पौधों का किया वितरण
पतंजलि संगठन ने मनाया जड़ी बूटी दिवस, औषधि पौधों का किया वितरण

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

पतंजलि परिवार पंचकूला के सभी संगठनों ने पीएम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में सामूहिक योग अभ्यास सत्यपाल सिंह और पूनम सिन्हा के द्वारा करवाया गया तत्पश्चात आचार्य बाल कृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की दीर्घायु के लिए प्रार्थना करते हुए भजनों का आयोजन किया गया। 

इसके बाद औषधि पौधों का वितरण भी किया गया। कुछ योग साधक अपने साथ भी जड़ी बूटी के पौधे लेकर आए थे, जिनकों आपस में आवंटित किया गया। औषधीय पौधों में मुख्य रूप से आंवला, हरड़, बहेड़ा, तुलसी, घृतकुमारी,पारिजात, निर्गुंडी,सहजन, अर्जुन, जामुन, नीम, अमलतास, पीपल, बरगद, जरूल इत्यादि पौधे बांटे गए व उन पौधों को लगाकर उनकी देखरेख का प्रण लिया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम पूनम सिन्हा सह राज्य प्रभारी महिला पतंजलि और प्रेम चंद आहूजा पतंजलि प्रभारी पंचकूला मंडल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इनके अतिरिक्त कुलदीप ठाकुर जिला प्रभारी उमेश मित्तल युवा प्रभारी, मुकेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी, जिम्मी शर्मा महामंत्री और हुकम चंद बंसल, वीरमति, अनुबाला, हुकमचंद, नछत्र सिंह, नीता सूद, राजेश्वरी सुजाता, अंतिम कुमारी, शुभ ठाकुर,अचला महाजन, महानंद ,संजय पंडित, प्रेमचंद, शिवकुमार, श्रीराम, सीताराम, नथुनी कुमार आदि साधकों के अतिरिक्त 55 से 60 अन्य भाई बहनों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow