अग्रोहा धाम को पहचान दिलाने की पहल भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शुरू की पैदल यात्रा

Aug 4, 2024 - 11:27
 60
अग्रोहा धाम को पहचान दिलाने की पहल भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शुरू की पैदल यात्रा
अग्रोहा धाम को पहचान दिलाने की पहल भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शुरू की पैदल यात्रा

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

चंडीगढ़ से हिसार के अग्रोहा धाम तक भजन गायक कन्हैया मित्तल पैदल यात्रा कर रहे है। कन्हैया मित्तल के साथ करीब 100 भक्त भी इस यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा कुल 278 किलोमीटर की है जोकि 14 अगस्त तक चलेगी। इस यात्रा में कुल 24 पड़ाव होंगे जिनमें भजन के कार्यक्रम भी कन्हैया मित्तल करेंगे। विश्व स्तर पर अग्रोहा धाम को पहचान दिलाने के लिए भी यह यात्रा की जा रही है। यात्रा के पंचकूला पहुंचने पर अग्रवाल भवन में स्वागत किया गया। 

अग्रोहा धाम मां लक्ष्मी का वास

कन्हैया मित्तल ने बताया कि अग्रोहा धाम माता लक्ष्मी का वास है। यह धाम इतना विख्यात नहीं है जितना होना चाहिए। इसलिए इसके प्रचार के लिए 14 अगस्त तक पैदल यात्रा निकली जा रही है। यात्रा कुल 278 किलोमीटर की है और इस यात्रा के 24 पड़ाव है। उन्होंने कहा की यात्रा के दौरान रास्ते में गांव भी आएंगे, गांव के लोग आर्थिक दृष्टि से कार्यक्रम नहीं करवा सकते। इसलिए रास्ते में पड़ने वाले गांवों में जागरण और जगराता भी किया जाएगा। उन्होंने कहा की दुबई और कलकत्ता आदि में बच्चो को अग्रोहा का पता नहीं है जो अग्रवाल समाज का भी पवित्र स्थल है। इसे पहचान दिलाने के लिए भी यह यात्रा की जा रही है। उन्होंने कहा की जैसे ही भक्तो को इस यात्रा के बारे में जानकारी मिल रही है लोग व्यवस्था करने में लग गए है। इस यात्रा को साक्षात् भगवान् का आशीर्वाद मिला है। 

सरकार कर रही बेहतर कार्य

कन्हैया मित्तल ने कहा की अग्रोहा को लेकर सरकार बेहतर कार्य कर रही है। अग्रोहा की खुदाई कर उसके इतिहास को पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है।अग्रोहा से कई ऐतिहासिक साक्ष्य निकाले भी गए है। वहीँ सरकार से मांग है की अन्य मंदिरों के विस्तार की तरह अग्रोहा धाम के विस्तार के लिए भी सरकार ध्यान दें। इससे पर्यटन में भी वृद्धि होगी। अग्रवाल विश्वभर  में मौजूद है जो अग्रोहा आएंगे तो पर्यटन में भारी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा की यह एक ऐतिहासिक यात्रा ही और श्रद्धालुओं को इसमें जुड़ना चाहिए। 

1976 में शुरु हुआ था निर्माण

गौरतलब है की अग्रोहा धाम हिसार  के अग्रोहा स्थित एक धार्मिक स्थल हैं, जो मुख्यतः महालक्ष्मी और अग्रसेन महाराज को समर्पित हैं। अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 में शुरू हुआ था। इस धाम को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें से बीच वाला भाग मां लक्ष्मी और पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन और पश्चिमी हिस्सा मां सरस्वती को समर्पित है। वही मंदिर के पिछले हिस्से में बारह ज्योर्तिलिंग से बना रामेश्वर धाम भी स्थित है। जिसमें एक सरोवर भी बनाया गया है। इस सरोवर को करीब 41 पवित्र नदियों के जल के साथ पावन किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने किया स्वागत

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कन्हैया मित्तल की यात्रा के पंचकूला पहुंचने पर उसका स्वागत किया। इस दौरान वह भी यात्रा के साथ पैदल चले। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से हर वर्ग के हित के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। अग्रोहा धाम को पहचान दिलाने के लिए भी सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow