डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा: चंडीगढ़ के एक युवक की मौत, कईं घायल

Jul 19, 2024 - 10:43
 20
डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा: चंडीगढ़ के एक युवक की मौत, कईं घायल
डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसा: चंडीगढ़ के एक युवक की मौत, कईं घायल
Advertisement
Advertisement

सज्जन कुमार, चंडीगढ़:

उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के बाद भले ही रेलवे अपने स्तर पर जांच कार्य में जुट गया है। इसी बीच चंडीगढ़ रेलवे की ओर से ट्रेन में सवार यात्रियों के आंकड़े जारी किए गए है, जिसके अनुसार चंडीगढ़ से रिजर्वेशन डिब्बों में कुल 1220 यात्री सवार हुए थे। 

इसके अलावा जनरल कोच में सवार यात्रियों का रेलवे के पास कोई आंकड़ा नहीं है। रेलवे की सूचना के अनुसार हादसे में चंडीगढ़ से सवार हुए यात्रियों में से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं। 

चंडीगढ़ के बापू धाम निवासी धर्म सिंह ने बताया कि उनका भाई राहुल अपनी भाभी को लेने के लिए बिहार के खगड़िया जा रहा था। हादसे के बाद पहले उनके पास फोन आया कि राहुल के पांव में फ्रेक्चर है, उसे आकर ले जाओ। 

बाद में उसकी मौत को लेकर उनके पास फोन आया। इसके अलावा डिब्रूगढ़ ट्रेन में चंडीगढ़ से सवार हुए तीन यात्रियों के घायल होने की भी बात कही जा रही है।

रेलवे ने हेल्प डेस्क बनाकर नंबर किए जारी

हादसे के बाद रेलवे की ओर से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क बनाकर पूछताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। इनमें 0172-2639785, 0172-1072 के अलावा 034-3131, 9779239894, 8957409292 और 89574-00965 नंबर जारी किए गए है। इन नंबरों पर किसी भी समय हादसे से संबंधित कोई भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow