कनेक्टिविटी के मामले में फरीदाबाद ने देश बनाई अपनी अलग पहचान: कृष्णपाल
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फरीदाबाद में करोड़ों रुपए के सड़क, नाला, फिरनी व पार्क सौन्दर्यकरण के विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। इस दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलते हुए देश व प्रदेश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए है।
फरीदाबाद को दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के साथ जोड़ने का काम किया है, जिससे यहां उद्योगों के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों में भारी इजाफा हुआ है। फरीदाबाद ने कनेक्टिविटी के मामले में देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आयुष्मान और चिरायु कार्ड देकर गरीबों को बीमारी पर होने वाले खर्च से चिंता मुक्त किया है। सरकार पिछड़ों और गरीब लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मजबूती से काम कर रही है और हरियाणा के युवा योग्यता के आधार पर नौकरियों में लग रहे हैं।
‘लगातार चलते रहेंगे विकास कार्य’
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि सरकार आमजन की मौलिक समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर विकास कार्य कर रही है और लगातार यह विकास कार्य चलते रहेंगे। उन्होंने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मोदी सरकार पर हमेशा भरोसा किया है। केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होगी तभी विकास कार्य जल्द से जल्द पूरे होंगे और आपके क्षेत्र में जो भी विकास कार्य रह गए है उनको भी जल्द पूरा करवा दिया जाएगा।
What's Your Reaction?