हरियाणा से राज्यसभा की भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

Aug 21, 2024 - 12:37
 225
हरियाणा से राज्यसभा की भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
हरियाणा से राज्यसभा की भाजपा उम्मीदवार किरण चौधरी ने दाखिल किया नामांकन
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी की राज्यसभा उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवार किरण चौधरी ने आज अंतिम दिन अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिप्लव देव समेत कई मंत्री और बीजेपी विधायक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने नामांकन दाखिल किए जाने के पश्चात किरण चौधरी को बधाई दी। बता दें कि विपक्ष की ओर से राज्यसभा उपचुनाव के लिए किसी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारे जाने के चलते किरण चौधरी के निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम है।

आवश्यकता से अधिक विधायकों का समर्थन

किरण चौधरी के राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किए जाने के पश्चात मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से चौधरी को राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है। उन्होंने दावा किया कि राज्यसभा चुनाव के लिए किरण चौधरी के समर्थन में आवश्यकता से अधिक विधायकों ने समर्थन दिया है। बीजेपी के अलावा अन्य दलों और आजाद विधायकों ने भी उन्हें अपना समर्थन दिया है। इनमें जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, नयनपाल रावत, रामनिवास सूरजाखेड़ा, रामकुमार गौतम और गोपाल कांडा भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि किरण चौधरी का एक लंबा राजनीतिक अनुभव है। वह दिल्ली विधानसभा की अध्यक्ष भी रही है। उन्होंने उम्मीद जताई की वह राज्यभा में भी हरियाणा के मुद्दों को प्रमुखता के साथ उठाएंगी।

‘चौधरी परिवार का बीजेपी से पुराना रिश्ता’

हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल करने के बाद किरण चौधरी ने सबसे पहले भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पीएम मोदी, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा और नायब सिंह सैनी समेत सभी विधायकों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का भाजपा के साथ बहुत पुराना रिश्ता रहा है। वह प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि वह हमेशा से ही ईमानदारी के साथ काम करती रही हैं और आने वाले समय में भी राज्यसभा में हरियाणा के सभी विषयों को उठाने का काम करेंगी। 

27 अगस्त तक करना होगा इंतजार

हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव को लेकर संविधान के जानकार रामनारायण यादव ने कहा कि 22 अगस्त तक पूरी तस्वीर साफ होगी, क्योंकि नामांदक दाखिल होने के बाद उसकी छटनी होगी, कहीं फॉर्म में कोई गलती तो नहीं है। इसके बाद 27 अगस्त नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। यदि केवल एक ही व्यक्ति ने नामांकन दाखिल किया तो उस सूरत में भी 27 तारीख तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि कभी-कभी अकेला उम्मीदवार भी किन्हीं कारणों के चलते अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लेता है। यदि ऐसा नहीं हुए और एक मात्र उम्मीदवार हुआ तो उसी दिन दोपहर को 3 बजे उन्हें विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow