भाषा विभाग की जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 18 अक्तूबर को: जिला भाषा अधिकारी

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के शिक्षा एवं भाषाओं संबंधी दिशा-निर्देशों एवं मंत्री जसवंत सिंह जफर के दिशा-निर्देशों के अनुसार भाषा विभाग की ओर से डायरेक्टर हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुक्रवार 18 अक्तूबर 2024 को सुबह 9 बजे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ एमिनेंस बरनाला में करवाई जाएगी।

Oct 13, 2024 - 10:10
 7
भाषा विभाग की जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 18 अक्तूबर को: जिला भाषा अधिकारी
भाषा विभाग की जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 18 अक्तूबर को: जिला भाषा अधिकारी
Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के शिक्षा एवं भाषाओं संबंधी दिशा-निर्देशों एवं मंत्री जसवंत सिंह जफर के दिशा-निर्देशों के अनुसार भाषा विभाग की ओर से डायरेक्टर हरजोत सिंह बैंस के नेतृत्व में स्कूल एवं कॉलेज विद्यार्थियों की जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुक्रवार 18 अक्तूबर 2024 को सुबह 9 बजे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑफ एमिनेंस बरनाला में करवाई जाएगी।

जिला भाषा अधिकारी बिंदर सिंह खुड्डी कलां ने बताया कि पहले यह प्रतियोगिता 10 अक्तूबर 2024 को करवाई जानी थी, लेकिन पंचायत चुनाव के कारण इनकी तिथि में बदलाव किया गया है और अब यह प्रतियोगिता शुक्रवार 18 अक्तूबर 2024 को करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला भाषा कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार प्रतियोगिता में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी ही भाग ले सकेंगे, जो समय पर प्रवेश करेंगे। 

प्रतियोगिताएं तीन श्रेणियों में आयोजित की जाएंगी। प्रथम श्रेणी में स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे, द्वितीय श्रेणी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे, तृतीय श्रेणी में स्नातक स्तर के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए उत्तर पुस्तिका भाषा विभाग द्वारा जारी की जाएगी, जबकि विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका रखने के लिए हार्ड बोर्ड तथा लिखने के लिए पेन लेकर आएंगे। 

भाषा अधिकारी ने आगे बताया कि प्रतियोगिता के विस्तृत निर्देश स्कूलों व कॉलेजों में पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भाषा विभाग द्वारा नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। तीनों श्रेणियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow