Delhi News:नांगलोई में पुलिस कॉन्स्टेबल की कार से कुचलकर हत्या !
Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज की घटना में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है.
Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज की घटना में एक पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है. ये घटना 28-29 सितंबर की देर रात करीब सवा दो बजे वीना एन्क्लेव के पास हुई, जहां बाइक सवार ऑन ड्यूटी 30 साल के कॉन्स्टेबल संदीप सिविल ड्रेस में नांगलोई पुलिस स्टेशन से रेलवे रोड की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक कार को तेज रफ्तार में एक कार को जाते हुए देखा, तेज रफ्तार गाड़ी चला रहे ड्राइवर को कॉन्स्टेबल संदीप ने उसे रुकने और स्पीड कम करने को कहा.लेकिन कार चालक ने गाड़ी ना रोकते हुए कॉन्स्टेबल पर ही गाड़ी चढ़ा दी. जानकारी के मुताबिक कॉन्स्टेबल को कथित तौर पर 10 मीटर तक घसीटा गया और दूसरी कार से टक्कर मार दी गई.
शराब सप्लायर की मिली थी टिप
दरअसल, पुलिस सूत्रों के मुताबिक नांगलोई थाने में तैनात सिपाही संदीप को जानकारी मिली थी कि उस रूट से शराब सप्लायर की कार आ रही है. तभी पेट्रोलिंग पर मौजूद कॉन्स्टेबल संदीप ने कार को रुकने का इशारा किया था लेकिन कार चालक ने गाड़ी का रोकते हुए कांस्टेबल को ही टक्कर मार दी. जिसके बाद कॉन्स्टेबल को पहले नजदीक के सोनिया अस्पताल लेकर जाया गया. उसके बाद बालाजी एक्शन असप्ताल लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान कॉन्स्टेबल संदीप की मौत हो गई.
धारा 102 के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह रोड रेज का मामला है, लेकिन एक बार आरोपी पकड़ लिया जाएगा तो हमें आगे पता चलेगा कि आखिर पूरी क्या बात है. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने हत्या का मुकदमा BNS की धारा 102 के तहत केस दर्ज किया.
What's Your Reaction?